पब्लिक फर्स्ट | प्रयागराज |

मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद मामले में हिंदू पक्ष को मिली बड़ी कामयाबी मिली है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने परिसर के सर्वे को मंजूरी दे दी है. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर से सटे शाही ईदगाह परिसर के सर्वेक्षण के लिए अदालत की निगरानी में एक एडवोकेट कमिश्नर की नियुक्ति की मांग स्वीकार कर लिया है. हिंदू पक्ष ने वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर की तर्ज पर मथुरा में भी सर्वे की मंजूरी देने की याचिका दायर की थी.

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हिंदू पक्ष की याचिका पर सुनवाई करते हुए सर्वे के लिए एडवोकेट कमिश्नर की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. अब कोर्ट 18 दिसंबर को तय करेगी कि सर्वे की रूपरेखा क्या होगी. मतलब सर्वे कब से कल तक होगा, परिसर के किन-किन इलाकों में होगा, सर्वे में कितने लोग शामिल होंगे. इन सब पहलुओं पर 18 दिसंबर को उच्च न्यायालय गौर करेगा.  हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन के समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि “हिंदू पक्ष की याचिका में कुल तीन एडवोकेट कमिश्नर के नियुक्ति की मांग की गई थी.” PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.