पब्लिक फर्स्ट। भोपाल।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बुधवार रात्रि राजधानी में भ्रमण कर कैंसर हॉस्पिटल के विश्रामालय में विश्राम कर रहे नागरिकों से भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अनेक रोगियों और उनके परिजन से भी चर्चा की। उन्होंने कैंसर के विभिन्न प्रकारों से जूझ रहे रोगियों को ढाढस भी बंधाया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

मुख्यमंत्री डॉ यादव आज रात्रि जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल के शयनागार पहुंचे और यहां रह रहे निर्धन वर्ग के लोगों, श्रमिकों से बातचीत की और उन्हें ठंड से बचाव के लिए कंबल प्रदान किए।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सीधी जिले के अजय पांडे, ललितपुर उत्तर प्रदेश के विनोद कुशवाहा ,मैहर की लल्ली कुशवाहा , पन्ना की चाहना राय और बीना की श्रीमती गुलाबबाई से भेंट कर हालचाल पूछा।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने उपस्थित चिकित्सकों से भी रोगियों के बेहतर उपचार के संबंध में चर्चा की।
मुख्यमंत्री डा यादव ने अस्पताल परिसर के निकट वाजपेयी नगर कॉलोनी में सागर जिला निवासी श्रीमती शीलाबाई रैकवार और सीहोर जिले की निवासी श्रीमती कृष्णा बाई को भी कंबल प्रदान किया। यहां अनेक रोगियों के परिजन निवास कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वाजपेयी कॉलोनी में नगर निगम द्वारा संचालित सामुदायिक आश्रय स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गांधीनगर भोपाल की झुग्गी में रहने वाली एक मां बेटी ने बताया कि परिवार के विवाद के कारण वे यहां आ गई हैं उनके पास पर्याप्त गर्म वस्त्र हैं और यह विवाद सुलझ जाए तो वह घर चली जाएगी। यह मां बेटी वी आई पी रोड पर फुटपाथ पर बैठी थी।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पुलिस मुख्यालय के पास फुटपाथ पर रात्रि विश्राम कर रहे नागरिकों से भी बातचीत की उन्हें कंबल प्रदान किया नगर के स्थान को देखने के बाद नागरिकों से बातचीत के बाद मुख्यमंत्री जी ने कलेक्टर भोपाल श्री आशीष सिंह को ऐसे नागरिकों की शीतकाल में आवश्यक सहायता के लिए दल गठित कर सहायता देने के निर्देश दिए। PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply