पब्लिक फर्स्ट | भोपाल |

इंदौर में एक और पॉजिटिव मिला, भोपाल में 12 कोविड संदिग्ध मरीज

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित दोबारा मिलना शुरू हो गए हैं। बुधवार को इंदौर और जबलपुर में एक-एक संक्रमित मिला है। इससे प्रदेश में एक्टिव केस बढ़कर तीन हो गए हैं। इनमें दो केस इंदौर और एक जबलपुर में है। तीनों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

वहीं, इंदौर में बुधवार को एक पेशेंट स्वस्थ होने के बाद होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके अलावा, भोपाल में कोरोना के लक्षण वाले 12 संदिग्ध मरीज मिले हैं। सभी के सैंपल जांच के लिए ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एम्स) भेजे गए हैं।

स्वास्थ्य संचालनालय की बुलेटिन के मुताबिक भोपाल के जेपी हॉस्पिटल फीवर क्लीनिक में कोविड के जैसे लक्षणों वाले दो मरीज मिले हैं। सभी के सैंपल जांच के लिए एम्स भेजे गए हैं। साथ ही, दोनों कोविड संदिग्ध मरीजों का ट्रीटमेंट कोविड प्रोटोकॉल के तहत शुरू कर दिया है, ताकि बीमारी को बढ़ने से पहले नियंत्रित किया जा सके।

एक की रिपोर्ट पॉजिटिव, एक डिस्चार्ज

बुलेटिन के मुताबिक इंदौर में बुधवार को कोरोना के एक संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे एक मरीज को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। इसके चलते इंदौर में कोरोना एक्टिव केस की संख्या दो हो गई है। publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply