पब्लिक फर्स्ट। भोपाल।

भोपाल की बीआरटीएस की रेड बसों के कर्मियों ने एक बार फिर हड़ताल का ऐलान कर दिया है। राजधानी भोपाल की सार्वजनिक बस सेवा में काम करने वाले ड्राईवर और कंडक्टरों की शिकायत है कि उन्हे वेतन समय पर नही दिया जा रहा। बस कर्मियों का आरोप है कि उनके, भत्तों का भी समय से भुगतान नही किया जा रहै। इसे लेकर उन्होने हड़ताल का ऐलान कर दिया है।

फिर वही हालात – बार बार

ये पहली बार नही है, जब रेड बस में काम करने वाले कर्मियों ने हड़ताल की हो। पब्लिक फर्स्ट ने इन बसों के संचालन में हो रही गड़बड़ी को पहले भी उजागर किया था। हालांकि तब भी अधिकारियों ने आश्वासन देकर मामले को रफा दफा कर दिया था। लेकिन बार बार हो रही इन गड़बड़ियों से, भोपाल की आम पब्लिक को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

चिड़चिड़े – गुस्सैल हो रहे बसकर्मी

बसों में रखरखाव की कमी और वेतन ना मिलने से परेशान कर्मियों के स्वभाव में भी, गुस्सैल रवैया आ जाता है, इसका भी सीधा नुकसान, आम पब्लिक को ही होता है। पब्लिक सर्विस को लेकर भोपाल नगर निगम का ढीला ढाला रवैया, कही बड़े आक्रोश या दुर्घटना का कारण ना बन जाये। ब्यूरो रिपोर्ट, पब्लिक फर्स्ट, भोपाल। publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.