पब्लिक फर्स्ट | टोक्यो |

1400 लोग बुलेट ट्रेन में फंसे, 200 इमारतें जलीं, इशिकावा में एक और भूकंप की चेतावनी

जापान के इशिकावा में नए साल के दिन 7.6 की तीव्रता का भूकंप आया। जापान टुडे के मुताबिक इससे अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है, वहां 50 आफ्टरशॉक भी दर्ज किए गए हैं। इनकी तीव्रता 3.4 से 4.6 के बीच रही है।

इशिकावा में 200 इमारतें जलकर खाक हो चुकी हैं। 32,500 घरों में बिजली नहीं है। यहां एक और भूकंप की चेतावनी जारी की गई है। publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply