पब्लिक फर्स्ट। यूरोप। ब्यूरो।
यूरोप के कई बड़े हवाई अड्डों पर 19 सितंबर की रात साइबर हमला हुआ, जिसके कारण चेक-इन और बोर्डिंग सिस्टम बुरी तरह प्रभावित हुए। सबसे ज्यादा असर लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट, ब्रुसेल्स (बेल्जियम) और बर्लिन (जर्मनी) पर देखा गया। इस तकनीकी ठप के कारण कई उड़ानें रद्द हुईं और हजारों यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा।
एयरपोर्टों को सेवाएं देने वाली कंपनी कोलिन्स एयरोस्पेस के सॉफ्टवेयर पर यह हमला हुआ। सिस्टम क्रैश होने के बाद एयरपोर्ट अधिकारियों को मैन्युअल चेक-इन करना पड़ा।
हालांकि फ्रैंकफर्ट और ज्यूरिख एयरपोर्ट पर इस साइबर हमले का कोई असर नहीं पड़ा। एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने और अपनी उड़ानों की स्थिति लगातार जांचते रहने की अपील की है।
