पब्लिक फर्स्ट | किसान फर्स्ट | अरुण त्रिवेदी | इंदौर |

इंदौर-बुधनी नई रेल लाइन और इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर मालवा के किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है,इंदौर के बाद देवास जिले के किसानों ने आगामी 7 जनवरी को महापंचायत का फैसला किया है,किसानों का कहना है कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो उग्र प्रदर्शन करने पर वे मजबूर होंगे,पूर्व जनपद सदस्य और किसान नेता हंसराज मंडलोई और देवास जिले के किसान नेता विजय सिंह परिहार व संतोष पटेल ने बताया कि इंदौर बुधनी रेल लाइन व इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे के प्रभावित किसानों की एक बड़ी बैठक कन्नौद निवासी किसान सत्यनारायण भूतड़ा की कृषि भूमि पर हुई,उसमें निर्णय लिया गया कि आगामी 7 जनवरी रविवार को समय सुबह 11 बजे इंदौर बैतूल हाईवे पर स्थित खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के मलजीपुरा गांव में किसानों की महापंचायत रखी गई है,जिसमें इंदौर देवास एवं सीहोर जिले के किसान भी ट्रैक्टर ट्रालियों के साथ अपने पूरे परिवार सहित भाग लेंगे एवं सरकार की गलत नीतियों के विरोध में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे |

हंसराज मंडलोई ने आगे बताया कि विगत दिनों से खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में वरिष्ठ किसान नेता लक्ष्मी नारायण बांदा वाला के नेतृत्व में किसान नेताओं ने खारदा बामन गांव बीजापुर खारड़ा संदलपुर आदि गांव का दौरा किया तो कल वरिष्ठ किसान नेता संतोष पटेल दखना खेड़ी के नेतृत्व में किसान नेता देवास जिले के विभिन्न गांव का दौरा करेंगे,नेताओं ने तीनों जिलों के प्रभावित किसानों से अपील की है कि तमाम मतभेदों को भूलकर अपनी जमीन को बचाने के लिए महापंचायत को सफल बनाना है,वहीं किसान नेताओं का कहना है कि किसी भी कीमत पर वे कौड़ियों के दाम अपनी जमीन नहीं देंगे,किसानों का साफ़ कहना है कि जब वन भूमि मौजूद हैं तो किसानों की जमीन क्यों ली जा रही है,इसी के विरोध में हजारों किसान ट्रैक्टर ट्रालियों के साथ परिवार समेत इस महापंचायत में शामिल होंगे,इस महापंचायत में राघोगढ़,मिर्जापुर,रुपिटा,चोबा पिपलिया,मौला,नावदा खेड़ी,दखनाखेडी,पटाडा,जलोदकेऊ,सेमलिया चाउ,जगमाल पिपलिया,हरण खेड़ी,मेल कलमा समेत कई गांवों के किसान शामिल होंगे,जिसमें हर कीमत पर जमीन बचाने के संकल्प लिया जाएगा | publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply