मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय सह चुनाव अधिकारी श्री नरेश बंसल एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में संगठन पर्व की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर संसदीय बोर्ड के सदस्य श्री सत्यनारायण जटिया, केन्द्रीय मंत्री श्री दुर्गादास उइके, श्रीमती सावित्री ठाकुर, पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे, प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री भगवानदास सबनानी, अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालसिंह आर्य, सांसद श्री फग्गनसिंह कुलस्ते, श्री बंशीलाल गुर्जर, प्रदेश चुनाव अधिकारी श्री विवेक नारायण शेजवलकर मंचासीन रहे। संचालन प्रदेश सह चुनाव अधिकारी व विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस ने किया।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.