बैतूल जिले अंतर्गत रानीपुर के करीब मजदूरों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली के खाई में गिरने की घटना अत्यधिक दुखद एवं पीड़ादायी है। दुखद हादसे में दो मजदूरों की मृत्यु एवं अन्य कुछ के गंभीर रूप से घायल होने का समाचार मिला है। घटना में हताहत हुए लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। जिला प्रशासन को घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए थे। राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख तथा घायलों को ₹50-50 हजार आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं।

ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगतों की पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.