खरगोन में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। इंदौर जा रही बस डोंगरगांव और दसंगा के बीच बुढ़ार नदी के पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे जा गिरी। हादसे में 14 लोगों की मौत की जानकारी मिली है। घायलों को खरगोन जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है। घटनास्थल पर 7 एम्बुलेंस पहुंची हैं। खरगोन कलेक्टर, एसपी और एसडीओपी मौके पर मौजूद हैं। घटना कैसे हुई इसकी जानकारी भी निकाली जा रही है।

और ….खरगोन में हुई बस दुर्घटना में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुआवज़े की घोषणा की है …. आपको बता दें की सीएम शिवराज ने घटना पर दु:ख प्रकट करते हुए … मृतकों के परिवारजनों को 4 लाख रुपए की सहायता राशि , गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार, कम एवं साधारण घायलों को 25 हजार और दुर्घटना में घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था मध्यप्रदेश सरकार द्वारा की जाएगी

Share.

Comments are closed.