• भाजपा विकास और कांग्रेस विभाजन की करती है राजनीति :डॉ नरोत्तम मिश्रा*
  • धर्म व जाति के नाम पर बॉटने वाले वायरस को केवल भाजपा वेक्सीन ही कर सकती है खत्म* ।
  • महाराष्ट्र चुनाव:मप्र के पूर्व गृह मंत्री ने किया गोंदिया में विशाल बैठक को संबोधित ।

*महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा का चुनाव प्रचार धीरे धीरे जोर पकड़ता जा रहा है।इसी के चलते रविवार को गोंदिया-भंडारा लोकसभा क्लस्टर प्रभारी4 व मप्र के पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने गोंदिया में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ कि एक विशाल बैठक ली।
बैठक में डॉ मिश्रा ने जीत के मंत्र देने के साथ कांग्रेस व उनके सहयोगियों पर भी जमकर हमला बोला।

  • महाराष्ट्र सरकार में मंत्री व प्रत्याशी राजकुमार बड़ोले भाजपा जिलाध्यक्ष येसूलाल उपराडे, विनोद अग्रवाल विधायक गोंदिया,राजकुमार कुराहे विधायक लांजी भी उवस्थित थे।
  • डॉ मिश्रा ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस के बीच मूल अंतर यह है कि भाजपा जहाँ विकास की राजनीति करती है वही कांग्रेस केवल विभाजन की राजनीति करती है।
  • ⁠कांग्रेस के सहयोगी भी यही मानसिकता रखते है।धर्म,पंथ,जाति के नाम पर हिन्दू समाज को बॉटने वाले इस वायरस का इलाज केवल एक है वह है भाजपा।
  • ⁠भाजपा की वेक्सीन लगते ही यह वायरस निष्क्रिय हो जाता है। यही कारण है जहा जहाँ भाजपा कि सरकारें है वहा वहां यह वायरस निष्क्रिय है।
  • डॉ मिश्रा ने कहा कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसने जब भी मौका मिला देश व हिन्दू समाज का नुकसान ही किया ।समाज को कभी धर्म के नाम पर बांटा तो कभी जातियों के नाम पर।
  • देश को गौरान्वित करने वाले जितने काम हुए उन पर सवाल उठाए। सर्जिकल स्ट्राइक ,एयर स्ट्राइक की तो सेनिको के शौर्य पर सवाल उठा दिया,कोरोना की वेक्सीन बनाई तो उसे भाजपा की वेक्सीन बता दिया।
  • ⁠डॉ. मिश्रा ने कहा कि यही कांग्रेस का असली चेहरा है आप सभी को यह बात लोगो तक पहुचानी है। में कांग्रेसियो से भी यह कहना चाहता हूँ कि कह वेक्सीन तो भाजपा की नही कोरोना वायरस के लिए ही थी लेकिन इस चुनाव में आपको जो भाजपा वेक्सीन लगेगी उसका असर पांच साल तक रहेगा।
  • ⁠उन्होंने कार्यकर्ताओ से कहा कि आप यह तय मानिए की जनता का जिस तरह भाजपा को समर्थन मिल रहा है उससे हमारी प्रचन्ड जीत होगी। हम सबसे बड़े दल के साथ अपने सहयोगियों के साथ पुनः सरकार बनाएंगे। आप सब इसी तरह से परिश्रम करते रहे। परिणाम हमारे पक्ष में ही आयंगे।
    publicfirstnews.com
Share.

Comments are closed.