मंत्रालय में हुई विकसित मध्यप्रदेश@2047 के विजन डाक्यमेन्ट तैयार करने किक स्टार्ट मीटिंग

विकसित मध्यप्रदेश @2047 के विजन डाक्यमेन्ट को तैयार करने के लिए मंत्रालय किक स्टार्ट मीटिंग नीति आयोग भारत सरकार के सीईओ श्री बी वी आर सुब्रमन्यम के आतिथ्य में हुई।

अध्यक्षता मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन श्री अनुराग जैन ने की

स्वागत भाषण श्री संजय शुक्ल प्रमुख सचिव योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, धन्यवाद प्रस्ताव श्री ऋषि गर्ग मुख्य कार्यपालं अधिकारी मध्यप्रदेश राज्य नीति आयोग द्वारा किया गया

इस महत्वपूर्ण। बैठक में सभी विभागों के प्रमुख सचिव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सहभागिता की

Share.

Comments are closed.