• मंदिर पर खालिस्तानियों के हमले के बाद हिंदुओं की हुंकार

कनाडा में खालिस्तानी हमले के बाद हिंदुओं में नाराजगी है. अब हिंदुओं ने बंटागे तो कटोगे के नारे लगाए हैं और एकजुटता की अपील की है. एक दिन पहले ही खालिस्तानी समर्थकों ने ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर पर हमला किया था और लोगों को निशाना बनाया था.

सिख भाई हुए खालिस्तानियों के ख़िलाफ
————————————————-

कनाडा में जस्‍ट‍िन ट्रूडो की सरकार खाल‍िस्‍तान‍ियों के साथ मिलकर हर वो काम कर रही है, जिससे भारत को ठेस पहुंचे. पहले तो हमारे राजदूतों को निशाना बनाया. उनके पर‍िवार की सर्विलांस की और जब लगा क‍ि समर्थन नहीं मिल रहा है, तो तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. अब खाल‍िस्‍तान‍ियों ने ह‍िंदू मंद‍िर को निशाना बनाया. टोरंटो के पास ब्रैंपटन में हिंदू सभा मंद‍िर पर खाल‍िस्‍तान‍ियों ने हिंसा फैलाई. हिन्‍दुओं को परेशान क‍िया. इसके विरोध में अब कनाडा में रह रहे सिख भाई उतर आए हैं. ओंटार‍ियो सिख एवं गुरुद्वारा पर‍िषद (OSGC) ने हमले की कड़ी निंदा की और खाल‍िस्‍तान‍ियों को हद में रहने को कहा. इतना ही नहीं, जस्‍ट‍िन ट्रूडो की सरकार को भी नसीहत दी क‍ि ऐसे अपराधी तत्‍वों से सख्‍ती से निपटा जाना चाहिए.
ओंटार‍ियो सिख एवं गुरुद्वारा पर‍िषद (OSGC) ने एक बयान जारी कर कहा, ब्रैंपटन में हिंदू सभा मंद‍िर के बाहर जो कुछ भी हुआ, उसकी निंदा की जानी चाहिए. हिंसा और धमकी का हमारे समुदाय में कोई स्‍थान नहीं है. शांत‍ि, एकता और एक दूसरे का सम्‍मान होना चाहिए. पूजा स्‍थल ह‍िंसा और गड़बड़ी फैलाने की जगह नहीं है. वह एक पव‍ित्र स्‍थान है. उसे आध्‍यात्‍मिकता और सामुदाय‍िक चिंतन के ल‍िए छोड़ देना चाह‍िए. हम सभी से संयम बरतने और सभी समुदायों के सम्‍मान की रक्षा करने के लिए मिलकर काम करने का आग्रह करते हैं. मंदि‍र के बाहर की घटना हमारे समुदाय में समझ की कमी को दर्शाती है.

Share.

Comments are closed.