मध्यप्रदेश में खाद की कमी को लेकर अब भारतीय किसान संघ ने भी आंदोलन की चेतावनी दे डाली है । भारतीय किसान संघ के मध्य भारत प्रांत अध्यक्ष ने सरकार को जल्द किसानों को खाद मुहैया कराने की माँग की है । भारतीय किसान संघ ने ऐसा ना होने की दशा में बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है ।

HIGHLIGHTS FIRST
——————————

•⁠ ⁠भारतीय किसान संघ के मध्य भारत प्रांत अध्यक्ष सर्वज्ञ दीवान का बयान

•⁠ ⁠मध्य भारत प्रांत के किसानों को समय पर नहीं मिल रहा खाद बीज

•⁠ ⁠सरकार ने यदि ध्यान नहीं दिया तो करेंगे आंदोलन

•⁠ ⁠भारतीय किसान संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.