भारतीय किसान संघ मध्यभारत प्रान्त की प्रान्त बैठक प्रदेश कार्यालय पर सम्पन्न हुई बैठक में पूरे प्रान्त से प्रान्त कार्यकारणी सदस्य, प्रान्त में निवासरत प्रदेश के अधिकारी उपस्थित रहे ।बैठक में संगठन की आगामी कार्ययोजना तैयार की गई जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किए गए।
प्रांत में व्याप्त खाद की समस्या, नकली बीज एवं दवाइयों की समस्या, राजस्व की समस्या पर चर्चा की गई एवं तय किया गया कि भारतीय किसान संघ मध्यभारत प्रान्त के गांव गांव में जाकर संपर्क करेगा ओर किसानों को हो रही समस्याओं पर 5 जनवरी से 15 जनवरी तक सभी तहसील मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौपेगा।बैठक में प्रान्त अध्यक्ष सर्वज्ञ जी दीवान, प्रान्त संगठन मंत्री मनीष जी शर्मा,प्रदेश उपाध्यक्ष नमो नारायण जी दीक्षित,प्रदेश महामंत्री चंद्रकांत जी गौर,क्षेत्रीय संगठन मंत्री महेश जी चौधरी,नर्मदापुरम संभाग के संगठन मंत्री दिनेश जी शर्मा,भारतीय किसान संघ के पालक एवं ग्राम विकास के प्रांत संयोजक ब्रज किशोर जी भार्गव एवं प्रान्त के पदाधिकारि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन प्रान्त महामंत्री शिवनंदन जी रघुवंशी ने किया।द्वारा-प्रान्त अध्यक्ष सर्वज्ञ जी दीवान,प्रान्त महामंत्री शिवनंदन जी रघुवंशी।
PUBLICFIRSTNEWS.COM