HIGHLIGHTS FIRST

  • ज्वार मालदण्डी का 3421 रूपये
  • ज्वार हाईब्रिड का 3371 रूपये
  • बाजरा का समर्थन मूल्य 2625 रुपये
  • खरीदी 20 दिसम्बर तक की जायेगी
  • कंट्रोल रुम नंबर- 0755-2551471

मप्र में खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के लिये न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ज्वार, बाजरा की खरीदी आज से शुरू की जा रही है। खरीदी 20 दिसम्बर तक की जायेगी । ज्वार मालदण्डी का 3421 रूपये, ज्वार हाईब्रिड का 3371 रूपये और बाजरा का समर्थन मूल्य 2625 रुपये है। किसानों से एफएक्यू गुणवत्ता की उपज इन्हीं दरों पर खरीदी जायेगी । खरीदी प्रत्येक सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक होगी।
बाजरा के लिये 9 हजार 854 और ज्वार के लिये 5 हजार 933 किसानों ने पंजीयन कराया है। सुगम और सीधे किसान के खाते में भुगतान व्यवस्था की गई है । समर्थन मूल्य पर ज्वार एवं बाजरा की खरीदी के बाद भुगतान, कृषक पंजीयन के दौरान आधार नम्बर से लिंक बैंक खाते में किया जायेगा।

दूसरे राज्यों पर रहेगी नज़र

ज्वार एवं बाजरा उपार्जन अवधि के दौरान पड़ोसी राज्यों से उपार्जन केन्द्र पर लायी जाने वाली उपज की अवैध बिक्री को रोकने के लिये समुचित कार्रवाई के निर्देश कलेक्टर्स को दिये गये हैं। जिला स्तरीय समिति उपार्जन संबंधी सभी विवादों का अंतिम निराकरण तथा उपार्जित खाद्यान्न की गुणवत्ता की निगरानी करेगी।

राज्य स्तरीय कंट्रोल रुम स्थापित

राज्य स्तर पर एक कंट्रोल-रूम भी स्थापित किया गया है। इसका टेलीफोन नम्बर 0755-2551471 है।
उपार्जन अवधि में कंट्रोल रूम सुबह 9 से शाम 7 बजे तक संचालित रहेगा

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.