छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास से पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम पहुंचेगे, इसके बाद सीएम साय कार्यशाला संगोष्ठी- जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत के संबंध में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम साय दोपहर में विधानसभा जायेंगे इसके बाद सीएम जेवरा रिपटा जिला-मण्डला पहुंचेंगे यहां से सीएम साय पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर पहुंचेंग जहां वह न्यू सर्किट हाउस सिविल लाइन्स रायपुर जायेंगे सीएम साय इसके बाद “छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस” कार्यक्रम में शामिल होंगे।

PUBLICFIRST.COM

Share.
Leave A Reply Cancel Reply