पर्यावरण संरक्षण के लिए वैकल्पिक ऊर्जा की बढ़ती आवश्यकता तथा सड़क सुरक्षा की खामियों पर पहली बार शनिवार को एक मंच पर वृहद विमर्श हुआ। दैनिक जागरण तथा इन्वेस्ट यूपी के तत्वावधान में आयोजित ग्रीन भारत सेमिनार का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोमती नगर के होटल ग्रैंड हयात में सुबह दस बजे किया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सेमिनार में कहा कि यह बस यूपी की नहीं बल्कि पूरे विश्व भर की सबसे ज्वलंत मुद्दों में एक है। डेवलपमेंट का मॉडल हमारा कैसा हो, उन विषयों पर हमें सोचने पर मजबूर करता है। वह भी तब जब हम लोग वर्तमान में ऐसी स्थिति से गुजर रहे हो। आपने बीते 1 महीने में राजधानी दिल्ली को देखा होगा और अभी भी वही स्थिति है। ऐसा लगता है जैसे दिल्ली कोई गैस का चैंबर हो। स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ बुजुर्गों बीमारी और जिन्हें सांस लेने की दिक्कत है उन्हें बाहर जाने से रोक रहे हैं। श्वास रोगियों की संख्या अचानक से बढ़ गई है। इसे लेकर सरकार भी चिंतित है और न्यायालय भी सख्त है। देश की राजधानी दिल्ली पूरे देश को व्यवस्थाओं का मॉडल तैयार कर देती है अब वही राजधानी अव्यस्थाओं का शिकार हो गई है।

उन्होंने कहा कि बड़े बुजुर्ग कहीं पर्यटन की दृष्टि से अगर बाहर निकल रहे हैं तो वह देख रहे होंगे कि धान की फसल अभी कट रही है। जानकारी के लिए बता दे कि अक्टूबर के अंत तक धान की फसल कट जाती थी। कुछ चावल की वैरायटी ऐसी होती है जिसको तैयार होने में अधिक समय लगता है वह भी नवंबर के अंत तक कट जाती है।

Share.
Leave A Reply Cancel Reply