मध्‍यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज अचानक उज्जैन दौरे पर पहुँचे। नागझिरी स्थित हेलीपैड पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने स्वागत किया। इसके साथ ही भाजपा के नगर व जिला अध्यक्ष भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री सीधे कोठी पैलेस स्थित संकुल भवन पहुंचे। जहां उन्होंने कल नर्मदा पुरम में होने वाली रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव की तैयारी को लेकर वर्चुअल बैठक की। इस बैठक में नर्मदापुरम सम्भाग के सभी अधिकारी जुड़े। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में लगातार औद्योगिक निवेश हो रहा है। इस बात का उन्हें संतोष है । यहां तकनीकी रूप से दक्ष युवाओं को रोजगार मिल रहा है। युवाओं को मध्य प्रदेश में रोजगार के अवसर उपलब्ध हो इसलिए मुख्यमंत्री ने औद्योगीकरण का अभियान चलाया है।

PUBLICFIRST.COM

Share.
Leave A Reply Cancel Reply