HIGHLIGHTS FIRST

मथुरा: आज जिले भर में धारा 163 लागू

कई आयोजनों को लेकर लगाई गई धारा 163

2 जोन और 10 सेक्टर में बांटी गई सुरक्षा

शाही ईदगाह और श्री कृष्ण जन्म स्थान की सुरक्षा

1000 सुरक्षाकर्मी चप्पे चप्पे पर तैनात किये गए

सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से रखी जा रही है नजर

100 से अधिक लोगों को किया गया है पाबंद

जिलाध्यक्ष मीरा ठाकुर के एलान के बाद भी अलर्ट

लड्डू गोपाल की स्थापना का किया हुआ है ऐलान

असली गर्भ गृह में लड्डू गोपाल की स्थापना का ऐलान

अखिल भारत हिंदू महासभा की अध्यक्ष हैं मीरा ठाकुर।

 छह दिसंबर को शाही मस्जिद ईदगाह को भगवान कृष्ण का मूलगर्भगृह बता जलाभिषेक करने की हिंदू संगठनों की घोषणा के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। घोषणा करने के बाद कोई संगठन सामने नहीं आया है, लेकिन पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।  पूरे जोन से पुलिस बल मंगाया गया है।शहर को दो सुपर जोन, चार जोन और आठ सेक्टर में बांटा गया है। रेलवे स्टेशन से लेकर होटलों पर भी पुलिस नजर रखेगी। मिश्रित आबादी वाले मुहल्लों में भी लगातार पुलिस की गश्त होगी।

पुलिस प्रशासन अलर्ट

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कुछ हिंदू संगठनों ने शाही मस्जिद ईदगाह को भगवान श्रीकृष्ण का मूल गर्भगृह बताते हुए छह दिसंबर को जलाभिषेक करने की घोषणा की थी। इससे पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया। करीब एक सप्ताह पहले डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने धर्मगुरु और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर शांति बनाए रखने की अपील की थी। इससे कई संगठनों ने अपना निर्णय बदल दिया।

जोन-सेक्टर में यह रहेंगे प्रभारी

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दो एएसपी सुपर जोन प्रभारी, सीओ जोन प्रभारी, इंस्पेक्टर को सेक्टर प्रभारी बनाया जा रहा है। इसके अलावा पीएसी, पुलिस बल के साथ सीओ, एसपी स्तर के अधिकारी लगातार गश्त पर रहते हुए सुरक्षा व्यवस्था को जायजा लेते रहेंगे।

ट्रेनों के साथ यात्रियों व श्रद्धालुओं के सामान की चेकिंग

रेलवे स्टेशन के साथ बस स्टैंड पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। आरपीएफ और जीआरपी के जवान कैमरों से पूरे परिसर की निगरानी बनाए हैं। आरपीएफ और जीआरपी के जवान प्रत्येक प्लेटफार्म पर संदिग्ध लोगों पर नजर रखे हैं। स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों व श्रद्धालुओं के सामान चेकिंग की जा रही है।जीआरपी प्रभारी यादराम यादव ने बताया, सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम पूरे हैं। जवान द्वारा गश्त के साथ हर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए हैं।

publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply Cancel Reply