ढोंग रचने वालों ने संविधान में किया परिवर्तन – योगी
जिन्ना का जिन्न जब तक रहेगा तब तक रहेगी अराजकता- सीएम
दुनिया के पीड़ित और प्रताड़ित व्यक्ति की आवाज हैं बाबा साहब- सीएम योगी
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के निर्वाण दिवस पर वृहद श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित हुए और उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर के बारे में कहा कि वह हमेशा भारतीय ही रहे… साथ ही बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार पर कहा कि बांग्लादेश में हिंदू बौद्ध और अन्य समुदाय लोगों को. जलाया जा रहा है..माता बहनों की इज्जत के साथ खिलवाड़ हो रहा है… जब तक जिन्ना का जिन्न जिंदा रहेगा यह होता रहेगा…बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने देश को आगाह किया था ..देश को बटने न दे…साथ ही उन्होंने कहा कि आप सभी किसी भी स्थिति में धर्म मत बदलना … यह संकल्प था बाबा साहब आंबेडकर बाबा साहब अपने आदर्शों से हटे नहीं उन्होंने कहा मैं हमेशा भारतीय रहूंगा….और वह मरते दम तक भारतीय ही कहलाए ..
.जिन लोगों ने बाबा साहब की बात मानी वो सुरक्षित है….मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा कि सरकार आज गरीबों के लिए दलितों के लिए हर सुविधा उपलब्ध करा रही है ..घर-घर पानी पहुंचाना ..शौचालय मुहैया कराना ..छात्र-छात्राओं के लिए स्कॉलशिप की सुविधा जमीन पटृ मुहैया कराना यह सब सुविधा आज हमारी सरकार गरीबों को और दलितों को मुहैया करा रही है …सरकार बाबा साहब अंबेडकर के सपने को साकार कर रही है ..
PUBLICFIRSTNEWS.COM