मुख्यमंत्री के बयान के प्रमुख बिंदु:
- कांग्रेस पर बाबा साहब अंबेडकर के साथ अन्याय करने का आरोप
- 26 जनवरी को महू में न आने पर सीएम ने उठाए सवाल
- कांग्रेस को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए थी
इंदौर के गांधीनगर चौराहे पर आयोजित जन कल्याण अभियान के तहत हितग्राही सम्मेलन में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के साथ अन्याय करने का गंभीर आरोप लगाया।
सीएम यादव ने अपने संबोधन में कहा, “बाबा साहब की जयंती और पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कभी महू नहीं आए। यह बाबा साहब के प्रति कांग्रेस की असंवेदनशीलता को दर्शाता है। अगर बाबा साहब ने संविधान दिया है तो कांग्रेस नेताओं को 26 जनवरी को महू आना चाहिए था, न कि किसी और दिन।”
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कांग्रेस के नेताओं को बाबा साहब का सम्मान करते हुए उनके योगदान को सही तरीके से मान्यता देनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने इस पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस की नीयत पर भी निशाना साधा।
इस दौरान सीएम यादव ने प्रदेश की सरकार की योजनाओं और उनकी उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी दी और बताया कि सरकार जनहित में लगातार काम कर रही है।
PUBLICFIRSTNEWS.COM