- औद्योगिक क्षेत्र मोहासा में 18 हजार करोड़ निवेश के प्रस्ताव
- इस निवेश से करीब 24 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
- मोहासा में विद्युत एवं नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण में अधिक निवेश
- सीएम मोहन यादव ने कहा कि इससे नर्मदापुरम को मिलेगी अलग पहचान
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने RIC नर्मदापुरम के संबंध में विशेष पत्रकार वार्ता कर निवेश के प्रस्तावों की विस्तृत जानकारी दी.. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि .:2600 करोड़ के निवेश के लिए अलग- अलग भूमिपूजन लोकार्पण किया है..छोटे से बड़े स्थान तक निवेश का माहौल बना है….530 एकड़ भूमि आवंटित बाबई में की गई है…..अंतराष्ट्रीय स्तर पर यहां पर काम करने वाले है
.इंग्लैंड से मैं 500 करोड़ का निवेश यहां लेकर आया हूं….18000 करोड़ और 24000 लोगों को रोजगार मिलने की यहां संभावना है.महिलाएं भी अपने घर से यहां निकल कर काम कर सकती है…
22 इकाइयों का यहां भूमिपूजन हुआ है-सीएम मोहन
530 एकड़ भूमि यहां आवंटित बाबई में की गई है-सीएम मोहन
महिलाएं भी अपने घर से यहां निकल कर काम कर सकती है.-सीएम मोहन
इंग्लैंड से मैं 500 करोड़ का निवेश यहां लेकर आया हूं.-सीएम मोहन
PUBLICFIRST.COM