मध्य प्रदेश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार ने स्कूलों में यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने का फैसला किया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस पर काम करना करना शुरू कर दिया है। स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह के मुताबिक बड़े होने पर कोई चीज़ सीखने से अच्छा है। बचपन से ही छोटे-छोटे पाठ के माध्यम से बच्चों को सीख दी जाए इसकी शुरुआत आगामी शिक्षा सत्र 2025-26 से होगी। स्कूल शिक्षा विभाग की इस कवायद से बच्चों को यातायात के नियमों के बारे में सही जानकारी मिलेगी।
PUBLICFIRST.COM