डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आज अयोध्या पहुंचे। उन्होंने हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन- पूजन किया और हाईवे पर जनौरा स्थित एक होटल का उद्घाटन कर अयोध्या एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि मिल्कीपुर में जब भी उपचुनाव होंगे, भाजपा की जीत सुनिश्चित है।
उन्होंने हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन कर प्रदेश के कल्याण और विकास के साथ लोगों के हित के लिए प्रभु हनुमंत लला के श्री चरणों में कामना की है। उन्हें सर्किट हाउस में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक करनी थी लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे स्थगित करना पड़ा।
अयोध्या एयरपोर्ट पर ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों को महाकुंभ से लौटने वाले दर्शनार्थियों के साथ मकर संक्रांति और बसंत पंचमी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता करुणाकर पांडेय ने सहयोगियों सहित डिप्टी सीएम का भव्य स्वागत किया।
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो चुके हैं। सत्ताधारी बीजेपी ने 9 में से 7 सीट पर जीत दर्ज कर ली है। सपा को सिर्फ 2 सीट पर ही संतोष करना पड़ा है। वहीं अब सबकी निगाहें मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव पर टिकी हुई है। चुनाव आयोग मिल्कीपुर उपचुनाव की तारीखों का एलान कभी भी कर सकता है। इस सीट को जीतने के लिए बीजेपी और सपा ने अपनी-अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। चर्चा है कि मिल्कीपुर सीट पर जनवरी महीने में उपचुनाव हो सकते हैं। समाजवादी पार्टी ने फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है जबकि बीजेपी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।
PUBLICFIRSTNEWS.COM