भाजपा कुंदरकी उपचुनाव की तर्ज पर अयोध्या की मिल्कीपुर उपचुनाव भी लड़ेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद इस प्रतिष्ठित सीट की कमान संभाली हुई है। उन्होंने अपने छह मंत्रियों को भी यहां उतारा हुआ है। मिल्कीपुर का उपचुनाव दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ होने की संभावना जताई जा रही है। उपचुनाव जीतने के लिए योगी सरकार और भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों अयोध्या में ही कार्यकर्ताओं का जीत का मंत्र देते हुए कहा था कि जब कुंदरकी व कटेहरी विधानसभा सीट जीत सकते हैं तो कोई भी चुनाव जीता जा सकता है। मुख्यमंत्री ने मिल्कीपुर उपचुनाव जीतने के लिए अपने छह मंत्रियों को भी लगाया है। सरकार के मंत्री विकास परियोजनाओं और समस्याओं के समाधान पर ध्यान देंगे। मंत्री मोहल्ले और गांव में जाति और समाज के लोगों के साथ छोटी-छोटी बैठक करेंगे। 

एक-एक घर के मतदाता का डाटा तैयार

भाजपा की ओर से भी यहां एक-एक घर के मतदाता का डाटा तैयार किया जा रहा है। इसी तरह का प्रयोग कुंदरकी में भी भाजपा ने किया था। ऐसे मतदाताओं को छांटा जा रहा है जो भाजपा को वोट नहीं देते हैं। इन मतदाताओं के पास पार्टी पहुंचेगी और उन्हें भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित करेगी। इसके अलावा जातीय समीकरण साधने के लिए मंत्रियों के साथ ही संगठन के नेताओं की टीम भी तैयार की गई है।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही अयोध्या जिले के प्रभारी मंत्री हैं। इसलिए वे मिल्कीपुर में भी काम कर रहे हैं। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को कुर्मी वोट बैंक साधने के लिए लगाया गया है। संगठन के अनुभवी सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर को चुनाव प्रबंधन के लिए लगाया गया है। इसी प्रकार खेल राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश यादव, खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा व चिकित्सा राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह भी यहां लगाए गए हैं।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply Cancel Reply