HIGHLIGHTS FIRST

•⁠ ⁠मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की मांग मुख्यमंत्री ने की मंच से पूरी

  • सागर में जल्द खुलेगा कैंसर अस्पताल व बीएमसी में शुरू होगा न्यूरो सर्जरी विभाग
  • मंत्री राजपूत ने किया मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की मांग पर स्वीकृति देते हुए सागर में जल्दी ही कैंसर अस्पताल खोलने व बीएमसी में न्यूरो सर्जरी विभाग शुरू करने सहित गायनी विभाग में दो अतिरिक्त प्रध्यापक के पदों की मंजूरी प्रदान की है। मुख्यमंत्री आज सागर में गौरव दिवस सहित अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने आए हुए थे उसी दौरान मंत्री राजपूत ने मंच से सागर के लिए अन्य मांगों के साथ यह दो बड़ी मांगे रखी थी। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री से संभाग मेंं कैंसर के इलाज की सुविधा न होने और यहां के लोगों को इलाज के लिए दिल्ली, भोपाल, इंदौर जाने की पीड़ा से अवगत कराया साथ ही न्यूरो सर्जरी की व्यवस्था न होने पर कई लोगों के असमय काल के गाल में समा जाने की बात भी रखी साथ ही उन्होंने कहा कि प्रसव एवं सिजेरियन प्रसव की संख्या में बढ़ोत्तरी को देखते हुए दो अतिरिक्त प्राध्यापक के पदों की मांग की थी। इस पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने त्वरित रूप से ध्यान देते हुए अपने केबिनेट के साथी की बात को गंभीरता से लिया और सागर में जल्दी ही कैंसर अस्पताल खोलने व बीएमसी में न्यूरो सर्जरी विभाग शुरू करने सहित गायनी विभाग में दो अतिरिक्त प्रध्यापक के पदों की मंजूरी प्रदान की है। मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा तत्काल ही मांगे पूरी किए जाने पर केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा यह मांगे माने जाने से संभाग भर के लोगों को इसका लाभ मिलेगा, कोई भी व्यक्ति अब इन समस्याओं के कारण सागर से बाहर इलाज के लिए नहीं जाएगा, कई लोगों की जिंदगी आपके द्वारा बचाई जाएगी जिसके लिए पुन: आपका आभार और धन्यवाद है।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.