HIGHLIGHTS FIRST
पीएम मोदी के दौरे पर सीएम ने दी जानकारी
सीएम मोहन ने परियोजना को लेकर दी जानकारी
पूर्व पीएम अटल की जयंती पर होगा शिलान्यास
मप्र में 7 बांध बनाए जाएंगे
221 किलोमीटर की नहर बनाई जाएगी
3 लाख 11 हजार 151 हेक्टेयर जमीन की सिंचाई होगी
किसानों को बड़ा फायदा होगा सूखे पड़े 4000 तालाबों में पानी आ जायेगा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री… डॉ. मोहन यादव ने… पीएम मोदी के प्रदेश आगमन को लेकर… जानकारी साझा करते हुए कहा है कि…. पीएम मोदी के पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की… जयंती के मौके पर…केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना की… सौगात देने के लिए आ रहे हैं…प्रदेश की धरती पर उनका स्वागत है।
मध्यप्रदेश को जल्द ही पीएम मोदी बड़ी सौगात देने जा रहे है 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस पर पीएम मोदी केन बेतवा लिंक परियोजना का भूमिपूजन करेंगे … केन बेतवा लिंक परियोजना की स्वीकृत राशि 44 हजार 605 करोड़ रूप है .. केन बेतवा लिंक परियोजना से प्रदेश के 10 जिले छतरपुर ,पन्ना,दमोह टीकमगढ़ शिवपुरी निवाड़ी दतिया रायसेन विदिशा और सागर के लगभग 1900 ग्राम लाभान्वित होंगे …इस परियोजना से 103 मेगावाट जल विद्युत एवं 27 मेगावाट का सोलर विद्युत का उत्पादन किया जाएगा।
publicfirstnews.com