HIGHLIGHTS FIRST
क्षिप्रा नदी के पानी को साफ रखने पर काम
कान्ह नदी के गंदे पानी को जायेगा रोका
बनाई जा रही है नई डायवर्जन लाइन
मध्य प्रदेश में कान्ह नदी का गंदा पानी… साल 2027 के बाद क्षिप्रा नदी को… प्रदूषित नहीं कर पाएगा… और न ही उसके बाद… हर पर्व स्नान के लिए नर्मदा से… करोड़ों रुपए का पानी खरीदना पड़ेगा… कान्ह डायवर्जन की नई योजना क्लोज डक्ट पर… काम शुरू कर दिया गया है… इस योजना के लिए… करोड़ों रुपए की लागत से… नई डायवर्जन लाइन बनाई जा रही है।
publicfirstnews.com