MP के धार्मिक शहरों में होगी शराबबंदी
सीएम मोहन बोले- संतों ने की है मांग
शराबबंदी पर हमारी सरकार गंभीरः मोहन यादव
बिहार और यूपी के बाद अब मध्य प्रदेश में भी शराबबंदी लागू हो सकती है। इस बात का एलान खुद सीएम मोहन यादव ने किया है। सीएम ने कहा कि प्रदेश में जहां-जहां धार्मिक स्थल हैं, वहां शराबबंदी करने का फैसला लागू करने पर विचार हो रहा है। जल्द ही इस पर ठोस कदम उठाया जाएगा।
सीएम बोले- संतों ने की है मांग
सीएम मोहन यादव ने कहा कि हम जल्द ही शराबबंदी की घोषणा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस पर काम शुरू हो गया है और शराब नीति में बदलाव किया जाएगा, क्योंकि बजट सत्र भी नजदीक है। सीएम ने कहा कि संतों ने इस बात का अनुरोध किया था, जिसके बाद शराबबंदी का काम तेजी से चल रहा है।
शराबबंदी पर हमारी सरकार गंभीरः मोहन यादव
सीएम मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार शराबबंदी को लेकर काफी गंभीर है। जहां भी धार्मिक स्थल हैं वहां इसे लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केवल धार्मिक क्षेत्रों और मंदिर क्षेत्रों के बाहर वाले शहरों में ही शराब बेची जा सकेगी।
खुले में मांस बेचने पर लगा चुकी है मोहन सरकार बैन
सूत्रों की मानें तो शराबबंदी के लिए तमाम जरूरी नियम बनाए जा चुके हैं और सरकार जल्द ही धार्मिक शहरों में शराबबंदी की घोषणा कर सकती है. मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार इससे पहले शहरों में खुले में मांस बेचने पर रोक लगाई थी.
PUBLICFIRSTNEWS.COM