आज, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती “पराक्रम दिवस” के अवसर पर भोपाल के 7 नंबर चौराहा स्थित नेताजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधि, भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के योगदान को याद करते हुए सभी ने उनके साहस और देशभक्ति की भावना को श्रद्धा से नमन किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर कहा:
“नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अद्वितीय योगदान को हम कभी नहीं भूल सकते। उनके संघर्ष और पराक्रम ने हमें स्वतंत्रता की राह दिखाई। आज हम उनके विचारों और नेतृत्व से प्रेरित होकर देश की प्रगति के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।”
समारोह में उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने नेताजी के संघर्ष, त्याग और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह आयोजन “पराक्रम दिवस” के रूप में मनाया गया, जो नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रति सम्मान और श्रद्धा का प्रतीक है।
PUBLICFIRSTNEWS.COM