मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जापान यात्रा के दूसरे दिन जापान के विदेश मामलों के मंत्रालय में पार्लियामेंट्री वाइस मिनिस्टर हिसाशी मात्सुमोतो सहित कई उद्योगपतियों से मुलाकात की। उन्होंने सभी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (GIS) के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जापान के व्यापारिक संगठनों के साथ निवेश और साझेदारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की है। बैठक के दौरान मध्य प्रदेश में कई तरह के निवेश को लेकर भी चर्चा हुई।

इस बैठक में जापान विदेश व्यापार संगठन (जेट्रो) के अध्यक्ष कटोका सुसुमु भी शामिल हुए। इस बैठक में मुख्यम्नत्री ने आईटी, मैन्युफैक्चरिंग और ग्रीन एनर्जी सेक्टर के साझेदारी पर ज़ोर दिया गया। वहीं मेडिकल और टायर कंपनियों ने प्रदेश में निवेश करने में रुचि दिखाई ।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारत-जापान व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने की पहल की है और उन्होनें सभी उद्योगपतियों को मध्य प्रदेश की विशेषताओं की जानकारी दी। उन्होंने उद्योगपतियों से कहा कि अगर वे प्रदेश में निवेश करते हैं तो सरकार उनकी हर तरह से मदद करेगी ।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.