मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की भारतीय राजदूत श्री सिबी जॉर्ज से मुलाकात
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 28 जनवरी को जापान की राजधानी टोक्यो पहुंचे और भारतीय राजदूत श्री सिबी जॉर्ज से इम्पीरियल होटल में मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने भारत-जापान के बीच मजबूत और ऐतिहासिक रिश्तों पर चर्चा की। इसके साथ ही, वे यह विचार-विमर्श करते हुए एक दूसरे से विचार साझा किए कि कैसे इन रिश्तों को और प्रगाढ़ किया जा सकता है, ताकि मध्यप्रदेश और जापान के बीच व्यापार और आर्थिक संबंधों को बेहतर बनाया जा सके।
सीएम यादव का जापान दौरा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का यह चार दिवसीय जापान दौरा 31 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान वे जापान के प्रमुख उद्योगपतियों और निवेशकों से मुलाकात करेंगे और उन्हें मध्यप्रदेश में निवेश के अवसरों के बारे में जानकारी देंगे। वे विशेष रूप से 24-25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (GIS) में जापान के उद्योगपतियों को आमंत्रित करेंगे। यह समिट भोपाल में आयोजित की जाएगी, जहां दुनियाभर से निवेशक शामिल होंगे।
प्रवासी भारतीयों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत
जापान पहुंचने पर सीएम यादव का स्वागत जापान में रह रहे प्रवासी भारतीयों ने बड़े धूमधाम से किया। प्रवासी भारतीयों ने उन्हें तिलक लगाकर स्वागत किया और पारंपरिक तरीके से साफा बांधा। इसके अलावा, एनआरआई समुदाय ने सीएम यादव को पारंपरिक तलवार भी भेंट की। इसके बाद, सीएम यादव ने भारतीय राजदूत श्री सिबी जॉर्ज से मुलाकात की और उद्योगपतियों से आगामी मीटिंग के लिए चर्चा की।
महात्मा गांधी पार्क में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे
सीएम यादव, एदो गावा सिटी स्थित महात्मा गांधी पार्क भी जाएंगे, जहां वे महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद, वे भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित रोड-शो ‘सेलिब्रेटिंग इंडिया-जापान रिलेशनशिप : मध्यप्रदेश’ में भाग लेंगे।
उद्योगपतियों से वन-टू-वन मीटिंग
सीएम यादव इस दौरान जापान के प्रमुख उद्योगपतियों और संगठनों से वन-टू-वन बैठक करेंगे। वे निवेश और साझेदारी की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे और मध्यप्रदेश में निवेश के लाभ और अवसरों को उजागर करेंगे। बैठक में शामिल होने वाले प्रमुख संगठनों में केदानरेन (जापान बिजनेस फेडरेशन), जेट्रो एचक्यू जैसी संस्थाएं शामिल हैं।
भोज और पर्यटन
सीएम यादव दोपहर 3:30 बजे भारतीय राजदूत के निवास पर आयोजित भोज में शामिल होंगे। इसके बाद, वे टोक्यो के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे और फ्रेंड्स ऑफ एमपी के साथ चर्चा और लंच करेंगे।
कोबे और ओसाका का दौरा
सीएम यादव का जापान दौरा कोबे और ओसाका तक विस्तृत होगा। वे कोबे में ‘सिस्मेक्स’ कंपनी के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और उनकी साइट का दौरा करेंगे। इसके बाद, ओसाका में ‘पैनासोनिक एनर्जी’ के अधिकारियों से भी चर्चा करेंगे।
मुख्यमंत्री की सोशल मीडिया पोस्ट
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर अपनी जापान यात्रा के बारे में लिखा, “मध्यप्रदेश-जापान की मित्रता में एक नया अध्याय। इन्वेस्ट मध्यप्रदेश के तहत ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2025 की तैयारियों के बीच जापान यात्रा के पहले दिन की शुरुआत भारतीय राजदूत सिबी जॉर्ज से सौजन्य मुलाकात के साथ हुई।”
PUBLICFIRSTNEWS.COM