पब्लिक फर्स्ट । भोपाल । राजेश सक्सेना ।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य में वन्य जीव पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं, और सरकार दृढ़ संकल्प के साथ वन, पर्यावरण एवं वन्य जीवों सहित जलीय जंतुओं के संरक्षण के लिए कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घोषणा की है कि वन्य जीव संरक्षण की दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए प्रदेश में दो नए वन्य जीव अभयारण्य स्थापित किए जाएंगे। ये नए अभयारण्य ओंकारेश्वर और जहानगढ़ में स्थापित होंगे। ओंकारेश्वर वन्य जीव अभयारण्य देवास-खंडवा जिले के लगभग 614.07 वर्ग किलोमीटर वन क्षेत्र में विकसित किया जाएगा, जबकि जहानगढ़ वन्य जीव अभयारण्य श्योपुर जिले के 6.328 वर्ग किलोमीटर वन क्षेत्र में स्थापित होगा। 
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार के प्रभावी प्रयासों का सुखद परिणाम है कि प्रदेश में बाघ, तेंदुआ, चीता, हाथी, घड़ियाल के साथ-साथ विलुप्त होती प्रजाति के गिद्धों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। हाल ही में 17 से 19 फरवरी 2025 को हुई गिद्ध जनगणना के अनुसार, प्रदेश में 12,981 गिद्ध पाए गए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में शिवपुरी जिले के माधव राष्ट्रीय उद्यान को प्रदेश का नौवां टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है, जिससे राज्य में बाघ संरक्षण को और मजबूती मिली है। 
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इन प्रयासों से न केवल वन्य जीव संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि राज्य में पर्यटन और स्थानीय रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
publicfirstnews.com