पब्लिक फर्स्ट । भोपाल । पुनीत पटेल ।


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने असत्य, अधर्म और अत्याचार पर भक्ति की जीत के प्रतीक पर्व होली पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में प्रदेशवासियों से होली की पवित्र अग्नि में सभी नकारात्मक तत्वों को समर्पित कर जीवन में मंगल और शुभता का वरदान मांगने का आव्हान किया है। उन्होंने कहा कि होली पर हम सभी देश और समाज के प्रति अपने अमूल्य योगदान की सिद्धि का संकल्प लें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हित में हर संभव कदम उठा रही है, जिससे वे आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से होली के इस पावन पर्व पर एकजुट होकर समाज और देश के विकास में योगदान देने का आह्वान किया है।

होली के इस अवसर पर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की है।

publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply Cancel Reply