AURANGZEB CONTROVERSY |औरंगजेब पर सीएम देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान: महिमामंडन नहीं करने दूंगा |

पब्लिक फर्स्ट । मुम्बई । ब्यूरो रिपोर्ट ।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को लेकर उठे विवाद पर स्पष्ट रुख अपनाते हुए कहा है कि राज्य में औरंगजेब का महिमामंडन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

कब्र हटाने की मांग पर विचार:

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग पर कानूनी प्रक्रिया के तहत विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कब्र कांग्रेस शासन के दौरान भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा संरक्षित स्मारक के रूप में घोषित की गई थी, इसलिए इसे हटाने या उसमें बदलाव करने के लिए कानून का पालन आवश्यक है। 

  • समाजवादी पार्टी विधायक के बयान से विवाद:

यह विवाद तब शुरू हुआ जब समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आज़मी ने औरंगजेब को महान शासक बताया था, जिसके बाद राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं आईं। बढ़ते दबाव के बीच आज़मी ने अपना बयान वापस ले लिया। 

महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर चल रहे विवाद के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्पष्ट किया है कि राज्य में औरंगजेब का महिमामंडन नहीं होने दिया जाएगा। कब्र को हटाने के संबंध में कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए उचित निर्णय लिया जाएगा।

  • बजरंग दल और हिन्दू संगठनों का प्रदर्शन

इस बीच महाराष्ट्र में बजरंग दल और हिन्दुवादी संगठनों ने क्रूर लुटेरे औरंगज़ेब के खिलाफ जबर्दस्त प्रदर्शन किये है ।

publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply