पब्लिक फर्स्ट । दंतेवाड़ा । ब्यूरो रिपोर्ट ।

छत्तीसगढ़ के सुकमा और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए। 500 से 600 जवानों ने उपमपल्ली गांव के पास नक्सलियों को घेर लिया। मुठभेड़ स्थल से इंसास, एके-47, एसएलआर सहित कई हथियार बरामद किए गए। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई की सराहना की।

इससे पहले 25 मार्च को सुरक्षाबलों ने 25 लाख रुपए के इनामी नक्सली सुधीर उर्फ ​​सुधाकर समेत 3 नक्सलियों को मार गिराया था। बस्तर रेंज में जवानों ने 2025 में मुठभेड़ में 100 नक्सलियों का एनकाउंटर किया है। इसमें सिर्फ मार्च में ही 49 नक्सली मारे गए हैं।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.