पब्लिक फर्स्ट । बड़नगर / उज्जैन । विजय नीमा ।

HIGHLIGHTS FIRST

  • मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने निजी अस्पतालों को राज्य सरकार देगी अनुदान
  • मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बड़नगर में चिकित्सालय का किया शुभारंभ

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़नगर में एक नवीन चिकित्सालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने चिकित्सा सेवा को मानवता की सर्वोत्तम सेवा बताते हुए समाज में चिकित्सकों के योगदान की सराहना की।

  • मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने की पहल

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घोषणा की कि मध्यप्रदेश में मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरकार निजी अस्पतालों और बड़े मेडिकल समूहों को अनुदान प्रदान करेगी। इसके तहत वेलनेस सेंटर, नेचुरोपैथी सेंटर की स्थापना सहित आयुर्वेद (आयुष) को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे निजी प्रयासों को भी राज्य सरकार समर्थन देगी।

  • औद्योगिक विकास की दिशा में कदम

बड़नगर में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार की पहल पर क्षेत्र में साढ़े तीन हजार करोड़ रुपए की लागत से सीमेंट कारखाना स्थापित किया जा रहा है। इससे बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा और क्षेत्र का औद्योगिक विकास होगा।

  • वैज्ञानिक काल गणना पद्धति की महत्ता

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विक्रम संवत के पहले दिन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारी काल गणना पद्धति वैज्ञानिक और व्यवहारिक है। उन्होंने बताया कि वैदिक घड़ी बनाकर उस काल के महत्व को नई पीढ़ी को समझाने का प्रयास किया गया है।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.