मप्र सीएम डॉ मोहन यादव की बड़ी घोषणा
भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर होगा बड़नगर का सीएम राइज स्कूल
सीएम बोले-प्रदेश के एक लाख युवाओं को देंगे सरकारी नौकरी
अब गाँव और शहरों के नाम जन-भावनाओं के अनुरूप रखे जायेंगे
मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़नगर में नवनिर्मित सीएम राइज स्कूल का लोकार्पण किया और कहा कि बड़नगर में आज जिस स्कूल को सीएम राइज के रूप में विकसित कर लोकार्पण किया गया है, इसी स्कूल में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने भी शिक्षा प्राप्त की थी। उनकी स्मृति में बड़नगर के सीएम राइज स्कूल का नाम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से किया जायेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अब गाँव और शहरों के नाम जन-भावनाओं के अनुरूप रखे जायेंगे। गजनीखेड़ी पंचायत को अब चामुंडा माता के नाम से जाना जायेगा। इसी तरह जहाँगीरपुर अब जगदीशपुर और मौलाना गाँव विक्रम नगर के नाम से जाना जायेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव रविवार को उज्जैन जिले के बड़नगर में 40 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से नव-निर्मित सीएम राइज स्कूल भवन का लोकार्पण कर समारोह को संबोधित कर रहे थे।
3 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिकीकरण के लिए वर्ष 2024 में 4 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इससे 3 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। औद्योगिकीकरण के प्रयासों से बड़नगर में भी बड़े औद्योगिक समूह द्वारा 3500 करोड़ रुपए की लागत से फैक्ट्री स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि बड़नगर में फूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना भी शीघ्र होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो परियोजना का भूमिपूजन हो चुका है। इसका सीधा लाभ प्रदेश के 13 जिलों को मिलेगा। इस परियोजना के पूरा होने पर बड़नगर क्षेत्र के खेत भी बारह महीने फसलों से लहलहाएंगे। प्रदेश के युवाओं की प्रतिभा का उपयोग प्रदेश में ही करने के लिए हम एक लाख से अधिक युवाओं को शासकीय सेवा में भर्ती करेंगे और इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है।
अब गाँव और शहरों के नाम जन-भावनाओं के अनुरूप रखे जायेंगे
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के तीन पंचायतों के नाम बदलने का ऐलान किया है। उज्जैन जिले का गजनीखेड़ी गांव का नाम चामुंडा महानगरी होगा। वहीं, ग्राम पंचायत मौलाना का नाम विक्रम नगर और जहांगीरपुर गांव का नाम जगदीशपुर किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सीएम राइज स्कूल, बड़नगर का नाम पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने की भी घोषणा की है।
गजनीखेड़ी पंचायत का नया नाम चामुंडा माता नगरी होगा
जहाँगीरपुर अब जगदीशपुर होगा
मौलाना गाँव विक्रम नगर के नाम से जाना जायेगा ।
PUBLICFIRSTNEWS.COM