मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को और मजबूती देने की दिशा में एक के बाद एक ऐतिहासिक घोषणाएँ की हैं। मुख्यमंत्री ने रविवार को मैहर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि माँ शारदा देवी की नगरी मैहर में भव्य ‘शारदा लोक’ का निर्माण किया जाएगा।

जनभावनाओं को सम्मान देते हुए डॉ. यादव ने बताया कि मैहर सहित 19 धार्मिक नगरों में पूर्ण शराबबंदी लागू कर दी गई है। यह निर्णय प्रदेश की बहनों और माताओं की माँग पर लिया गया, जिससे सामाजिक ताने-बाने को सशक्त किया जा सके। मुख्यमंत्री के इस फैसले का स्वागत करते हुए स्थानीय जनता ने पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया।

मुख्यमंत्री ने बुंदेलखंड के वीर योद्धा परमवीर आल्हा की स्मृति में उनके 1300वें जन्मवर्ष को वर्षभर मनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आल्हा जैसे महावीरों ने इस धरती को “वीरों की भूमि” बनाया है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मैहर क्षेत्र को 71 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी, जिनमें शामिल हैं:
• नया कलेक्ट्रेट भवन, जो शीघ्र निर्माणाधीन होगा
• 250 एकड़ क्षेत्र में विशाल गौशाला, जो गौ-सेवा और कृषि आधारित आजीविका को बढ़ावा देगी
• बरगी बांध से नर्मदा जल पहुँचाने की योजना, जिससे सिंचाई की सुविधाओं में क्रांतिकारी सुधार होगा

डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में सिंचाई का क्षेत्र 2003 में 7 लाख हेक्टेयर था, जो अब बढ़कर 55 लाख हेक्टेयर हो चुका है। सरकार का लक्ष्य है कि अगले पाँच वर्षों में यह आँकड़ा 1 करोड़ हेक्टेयर तक पहुँचे।

उन्होंने यह भी ऐलान किया कि चित्रकूट में भगवान श्रीराम के वनवासी जीवन पर आधारित “श्रीराम लोक” का भी निर्माण कराया जाएगा, जो आध्यात्मिक पर्यटन को नई ऊँचाई देगा।

मुख्यमंत्री ने यह भी दोहराया कि मध्यप्रदेश आज देश में सबसे तेज गति से औद्योगिक विकास करने वाला राज्य बन चुका है, और अब प्रदेश अपने धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को लेकर भी नया मॉडल बनेगा।

publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply