HIGHLIGHTS FIRST :

  • 42 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से बना है ROB
  • ⁠937 मीटर लंबा, 76 मीटर स्पान – भारी तकनीकी सफलता
  • ⁠दो नए छात्रावासों का लोकार्पण भी

ग्वालियर में विकास की रफ्तार और तेज होने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज ग्वालियर में बनकर तैयार हुए रेलवे ओवरब्रिज (ROB) का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। यह ROB ग्वालियर के इंफ्रास्ट्रक्चर को नया आयाम देगा और ट्रैफिक जाम जैसी पुरानी समस्याओं को हमेशा के लिए खत्म करेगा।

चंद्रबदनी नाका से न्यू कलेक्ट्रेट मार्ग पर, रेलवे क्रॉसिंग क्रमांक-418 पर स्थित यह ROB विवेकानंद नीडम के समीप लगभग 42 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से तैयार किया गया है। इसका निर्माण 937 मीटर लंबाई और 76 मीटर स्पान में लोक निर्माण विभाग एवं रेलवे द्वारा किया गया है। इसमें से 37 मीटर भाग का निर्माण रेलवे द्वारा किया गया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज ROB के साथ-साथ ठाटीपुर और सिरोल में नवनिर्मित अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास भवनों का भी वर्चुअल लोकार्पण करेंगे।

इन दोनों छात्रावासों में 50-50 छात्राओं के रहने की सुविधा होगी। प्रत्येक भवन की लागत लगभग 3 करोड़ 93 लाख 38 हजार रुपये है और दोनों पर कुल मिलाकर 7 करोड़ 87 लाख रुपये खर्च किए गए हैं।

यह परियोजनाएं ग्वालियर को न केवल बुनियादी ढांचे के लिहाज से मजबूती देंगी, बल्कि सामाजिक समावेशन और बेटियों की शिक्षा को भी नया संबल देंगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का यह कदम ‘विकास और समावेश’ की डबल नीति को मजबूती देने वाला साबित होगा।

publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply