पब्लिक फर्स्ट । भोपाल । पुनीत पटेल ।
मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दिनभर के प्रवास पर रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जानिए आज का पूरा शेड्यूल
• सुबह 9:45 बजे: भोपाल से महू के आशापुरा, जिला इंदौर के लिए रवाना
• सुबह 10:50 बजे: ग्राम आशापुरा में गौशाला का लोकार्पण
• सुबह 11:40 बजे: आशापुरा से इंदौर के लिए प्रस्थान
• दोपहर 12:10 बजे: पितृ पर्वत, इंदौर में हनुमान जयंती कार्यक्रम में सहभागिता
• दोपहर 1:50 बजे: इंदौर से दिल्ली के लिए रवाना
• शाम 5:15 बजे: दिल्ली स्थित लाल किले पर आगमन
• सम्राट विक्रमादित्य के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक नाट्य कार्यक्रम में भाग
• रात्रि 11:40 बजे: नई दिल्ली से भोपाल लौटने का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री का यह प्रवास धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व की गतिविधियों से भरा रहेगा।
publicfirstnews.com