• नीमच-सिंगोली सड़क परियोजना का शुभारंभ
  • ⁠सीएम डॉ. मोहन यादव आज जावद-रामपुरा में करेंगे बड़े विकास कार्यों का भूमि-पूजन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज नीमच ज़िले के जावद में 295.69 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली नीमच-सिंगोली सड़क परियोजना का भूमि-पूजन करेंगे। यह सड़क 85.52 किमी लंबी होगी और क्षेत्र की कनेक्टिविटी को नई दिशा देगी।

  • 4-लेन सीमेंट कांक्रीट रोड का भूमि-पूजन

मुख्यमंत्री भाटखेड़ा से डूंगलावदा (जावद फंटा) तक 106.53 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 4-लेन सीमेंट कांक्रीट सड़क का भी भूमि-पूजन करेंगे। यह सड़क 16 किमी लंबी होगी और इसमें डिवाइडर की सुविधा भी रहेगी।

  • रामपुरा में रोड शो और जनसभा

सीएम डॉ. यादव आज रामपुरा नगर में रोड शो करेंगे और मेला ग्राउंड पर आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जनसंपर्क कार्यक्रम मनासा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी और विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

  • 400 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का भूमिपूजन

रामपुरा में मुख्यमंत्री लगभग 400 करोड़ रुपये से अधिक लागत के विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण करेंगे। इन कार्यों में सड़क, भवन, स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य बुनियादी ढांचे से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं।

  • गांधी सागर में चीता प्रोजेक्ट की शुरुआत

सीएम डॉ. यादव आज गांधी सागर अभयारण्य में चीता प्रोजेक्ट का शुभारंभ भी करेंगे। वे वहां निर्मित बाड़े में चीतों को छोड़कर इस महत्वाकांक्षी वन्यजीव परियोजना की शुरुआत करेंगे।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.