पब्लिक फर्स्ट । भोपाल / धार । ब्यूरो रिपोर्ट ।
HIGHLIGHTS
- मप्र के धार को मिला पीएम मित्रा पार्क
- मप्र में औद्योगिक विकास को मिलेगी रफ्तार
मध्यप्रदेश को औद्योगिक विकास की दिशा में एक और बड़ी उपलब्धि मिली है। प्रदेश के धार जिले को केंद्र सरकार से प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (पीएम मित्रा) पार्क की सौगात मिली है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसे “प्रदेश के लिए ऐतिहासिक क्षण” बताया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पार्क के माध्यम से 3 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे और आदिवासी बहुल क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों को नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके मार्गदर्शन और सहयोग का ही परिणाम है कि मध्यप्रदेश को यह महत्वाकांक्षी परियोजना मिली है।
2100 करोड़ रुपए की स्वीकृति
पीएम मित्रा पार्क के लिए केंद्र सरकार ने 2100 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार मिशन मोड में काम करते हुए इस पार्क को शीघ्र क्रियान्वित करेगी।
वस्त्र उद्योग को मिलेगा विस्तार
धार में स्थापित होने जा रहा पीएम मित्रा पार्क प्रदेश में वस्त्र उद्योग की संभावनाओं को विस्तार देगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे मध्यप्रदेश में कपास की खेती को पुनः स्थापित करने में मदद मिलेगी और स्थानीय किसानों को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
औद्योगिक संरचना को मिलेगी मजबूती
डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार हर अंचल में औद्योगिक गतिविधियों का विस्तार कर रही है। पीएम मित्रा पार्क प्रदेश की औद्योगिक संरचना को सुदृढ़ बनाएगा और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की दिशा में मप्र का योगदान और अधिक प्रभावी होगा।
publicfirstnews.com
PUBLICFIRST NEWS
सर्वदा भारतीय
