वॉशिंगटन/नई दिल्ली।
दुनिया के दो परमाणु ताकतों के बीच तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक बड़ा बयान सामने आया है। ट्रंप ने दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु युद्ध को टाल दिया। उन्होंने कहा कि “हमने दोनों देशों के बीच परमाणु युद्ध रुकवाया है और मुझे इस पर गर्व है।”
⸻
सीजफायर पर बोले ट्रंप — “मुझे लगता है कि यह युद्ध विराम की स्थिति है”
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया सीजफायर और तनाव में कमी के पीछे उनकी मध्यस्थता की बड़ी भूमिका है। ट्रंप ने दो टूक कहा, “अगर हमने मध्यस्थता नहीं की होती, तो शायद अब तक हालात काफी खराब हो चुके होते।”
⸻
ट्रंप की चेतावनी — “अगर युद्ध नहीं रोका तो व्यापार खत्म करेंगे”
ट्रंप ने पाकिस्तान और भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने युद्ध नहीं रोका होता तो अमेरिका अपने व्यापारिक रिश्ते खत्म कर देता। ट्रंप बोले, “हमने साफ कर दिया था, अगर युद्ध जारी रहा तो हम दोनों देशों से व्यापारिक संबंध तोड़ देंगे।”
⸻
मोदी के संबोधन से पहले ट्रंप का बयान — “हमने युद्ध रुकवाया”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अहम संबोधन से ठीक पहले डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान राजनीतिक हलकों में खलबली मचा रहा है। ट्रंप ने कहा, “मैंने तनाव कम करने के लिए व्यक्तिगत रूप से दखल दिया और आज जो शांति दिख रही है, उसमें अमेरिका की भूमिका अहम रही है।”
⸻
ट्रंप का दावा — “भारत-पाक दोनों के पास परमाणु हथियार, स्थिति थी गंभीर”
ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों के पास परमाणु हथियार हैं और दोनों देशों में तनाव का बढ़ना पूरी दुनिया के लिए खतरा बन सकता था। “स्थिति बेहद नाजुक थी, लेकिन हमने समय रहते कदम उठाया,” ट्रंप ने कहा।
⸻
विशेष :
डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान ने एक बार फिर भारत-पाक संबंधों और अमेरिकी भूमिका पर बहस छेड़ दी है। क्या वाकई ट्रंप ने युद्ध रुकवाया या यह उनका राजनीतिक प्रचार है — हास्यास्पद है कि व्यापार रोक देने की धमकी पर भारत क्या पाकिस्तान से सीजफायर कर लेगा ?? इस बचकाने बयान के बाद अब भारत और पाकिस्तान पर भी अब दुनिया की नजरें टिकी हैं।
publicfirstnews.com
