Highlights:
• MP में अब तक 7935 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 18,975 नए रोजगार का अनुमान
• BEML को रायसेन में 148 एकड़ जमीन, 1800 करोड़ से बनेगी रेल कोच फैक्ट्री
• 18 नई औद्योगिक नीतियाँ और ₹5260 करोड़ की प्रोत्साहन राशि से निवेश को नया बल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बेंगलुरु में आयोजित ‘इंटरैक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटीज इन मध्यप्रदेश’ में उद्योग जगत को मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने राज्य की नई उद्योग-नीतियों, सिंगल विंडो सिस्टम, पर्याप्त लैंड बैंक और निवेशकों के लिए चुकता की गई सब्सिडी जैसी सुविधाओं की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक निवेशकों से 7935 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिनसे 18,975 रोजगार सृजित होंगे। रायसेन जिले में 148 एकड़ भूमि बीईएमएल को आवंटित की गई है, जहां 1800 करोड़ रुपये की लागत से रेल कोच निर्माण इकाई स्थापित की जाएगी।
डॉ. यादव ने टेक्सटाइल, आईटी, फार्मा, पर्यटन, ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि राज्य में 18 नई औद्योगिक नीतियां लागू की गई हैं, जो निवेश के लिए गेमचेंजर साबित हो रही हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के वादों को जमीन पर उतारते हुए अब तक ₹5260 करोड़ की प्रोत्साहन राशि वितरित की जा चुकी है।
कार्यक्रम में 250 से अधिक उद्योग प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें BEML, LAP इंडिया, ANSR जैसी प्रमुख कंपनियों ने अपने अनुभव साझा किए। पर्यटन और तकनीकी क्षेत्र में भी निवेश को लेकर उत्साह देखने को मिला।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और भारतीय सेना की वीरता की प्रशंसा करते हुए कहा—
“भारत अब निर्णायक कार्रवाई करता है। भारत एक सशक्त राष्ट्र के रूप में उभर चुका है।”
⸻
publicfirstnews.com
