रक्सेहा के पास हादसा, घायल की हालत नाजुक, ड्राइवर फरार

पन्ना, मध्य प्रदेश — जिले के रक्सेहा गांव के पास आज एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना उस समय हुई जब एक तेज रफ्तार डम्फर ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भयावह थी कि दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।


(प्रत्यक्षदर्शियों का बयान):

“डम्फर बहुत तेज आ रहा था… अचानक सामने से बाइक में भिड़ गया। आवाज इतनी तेज थी कि लोग बाहर निकल आए। दो लोगों ने वहीं दम तोड़ दिया।”


घटना से जुड़ी मुख्य बातें:
  • हादसा रक्सेहा गांव के पास सुबह हुआ
  • तेज रफ्तार डम्फर ने बाइक को मारी सीधी टक्कर
  • दो लोगों की मौके पर मौत, तीसरा गंभीर घायल
  • घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया
  • पुलिस जांच जारी, डम्फर जब्त, ड्राइवर फरार
  • इलाके में सन्नाटा और दहशत का माहौल

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.