हजरतगंज स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में हुआ भव्य भंडारा
लखनऊ, ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगल पर राजधानी का माहौल भक्तिमय और सेवाभाव से सराबोर हो गया। हजरतगंज स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे। सभी ने भक्तों को बड़े मंगल की शुभकामनाएं दीं और अपने हाथों से प्रसाद वितरण कर पुण्य अर्जित किया।
भक्तों की भारी भीड़, भक्ति संगीत और सेवा कार्यों से पूरा मंदिर परिसर श्रद्धा से गूंज उठा। आयोजन को लेकर प्रशासन की भी पूरी तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रही।
Highlights:
- लखनऊ में ज्येष्ठ का दूसरा बड़ा मंगल उत्सव
- दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में भंडारा आयोजित
- सूर्य प्रताप शाही, बृजेश पाठक व स्वतंत्र देव सिंह की उपस्थिति
- भव्य प्रसाद वितरण और भक्तों की उमड़ी भीड़
- भक्ति, आस्था और सेवा का अद्भुत समागम
publicfirstnews.com
