24 जून को काशी में होगी मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक

बड़ी बैठक, बड़ा नेतृत्व!

काशी एक बार फिर ऐतिहासिक चर्चा का केंद्र बनने जा रही है। 24 जून 2025 को काशी में मध्य क्षेत्रीय परिषद (Central Zonal Council) की 25वीं बैठक आयोजित की जाएगी, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे।


नदेसर के ताज होटल में होगी उच्चस्तरीय बैठक

उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बार मेजबानी की कमान संभाली है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बैठक को काशी में आयोजित करने का निर्णय लिया है। बैठक नदेसर स्थित होटल ताज में आयोजित की जाएगी।


चार राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल:

इस अहम बैठक में निम्न मुख्यमंत्री भाग लेंगे:

  • उत्तर प्रदेश – योगी आदित्यनाथ
  • उत्तराखंड – पुष्कर सिंह धामी
  • मध्य प्रदेश – डॉ. मोहन यादव
  • छत्तीसगढ़ – विष्णु देव साय

क्या है उद्देश्य?
  • चारों राज्यों के साझा मुद्दों पर चर्चा
  • सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा
  • बुनियादी ढाँचे का विकास
  • जल संसाधन, कानून-व्यवस्था और आपदा प्रबंधन
  • समन्वय और सहयोग बढ़ाना

पिछली बैठक की झलक:

24वीं बैठक उत्तराखंड में हुई थी, जहाँ से कई विकासपरक प्रस्तावों पर सहमति बनी थी। अब काशी में इस सिलसिले को और आगे बढ़ाया जाएगा।


Highlights
  • 25वीं बैठक काशी (वाराणसी) में
  • अध्यक्षता करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
  • चार राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे एक मंच पर
  • नदेसर स्थित होटल ताज में आयोजन
  • यूपी को मिली मेज़बानी
  • क्षेत्रीय विकास और समन्वय पर गहन चर्चा

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.