इंदौर शहर में ट्रांसपोर्ट व्यवस्था को लेकर बड़ा प्रशासनिक निर्णय सामने आया है। तुर्की की असिस गार्ड कंपनी, जो बीआरटीएस (बेस्ड रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) के फेयर कलेक्शन सिस्टम का संचालन कर रही थी, अब इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गई है। मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने कंपनी का ठेका तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है।

क्या है मामला?

नगर निगम सूत्रों के अनुसार, मेयर को यह जानकारी मिली कि बीआरटीएस का फेयर कलेक्शन सिस्टम विदेशी कंपनी असिस गार्ड के हवाले है। इस पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने अधिकारियों को टेंडर निरस्त करने के आदेश दिए। यह निर्णय शासन स्तर पर आत्मनिर्भरता और स्थानीय कंपनियों को बढ़ावा देने की भावना से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।


2019 से कार्यरत थी तुर्की की कंपनी

तुर्की स्थित Asis Guard कंपनी 2019 से इंदौर बीआरटीएस की फेयर कलेक्शन सेवा की आपूर्ति, संचालन और मेंटेनेंस कर रही थी। तकनीकी दृष्टि से उन्नत मानी जाने वाली इस कंपनी का संचालन शहर में इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग और ऑटोमेटेड फेयर कलेक्शन सिस्टम के तहत होता था।


बोर्ड बैठक में हुआ था बड़ा निर्णय

नगर निगम की हालिया बोर्ड बैठक में पहले ही यह प्रस्ताव पास किया गया था कि बीआरटीएस से जुड़ी सभी कंपनियों के ठेके निरस्त किए जाएंगे, क्योंकि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के तहत बीआरटीएस को चरणबद्ध ढंग से तोड़ा जाना है।

इसलिए, आने वाले समय में इंदौर की यातायात प्रणाली में बड़े बदलाव संभव हैं। बीआरटीएस की जगह नया पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम लाने की योजना पर काम चल रहा है।


मेयर पुष्यमित्र भार्गव का बयान (संभावित):

“विदेशी कंपनी के बजाय, हमें स्वदेशी समाधान की ओर बढ़ना है। इंदौर नगर निगम स्थानीय प्रतिभा और तकनीक को प्राथमिकता देगा।”

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.